एमडीएस सीनियर सेकंडरी स्कूल, प्रताप नगर एवं सेक्टर 3 में सत्र 2024-25 के लिए विद्यालय कार्यकारिणी का भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि एमडीएस संस्थापक ट्रस्टी डाॅ. रमेशचन्द्र सोमानी एवं श्रीमती पुष्पा सोमानी थे। मुख्य अतिथि कर्नल धीरेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली, रोटरी क्लब के डॉ. दीपक शर्मा, दीपक सुखाडिया, और धीरेन्द्र सचान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने नेतृत्व और जिम्मेदारी के महत्व पर जोर देते हुए उत्साहवर्धक शब्दों के साथ की।
इस अवसर पर सेक्टर-3 स्कूल के हेड बॉय वचस्व शर्मा और हेड गर्ल चित्रा चौधरी, तथा प्रताप नगर स्कूल के हेड बॉय नीरज कुमार डांगी और हेड गर्ल कोस्तु जैन को नियुक्त किया गया।
चार हाउसों के लिए नियुक्तियां इस प्रकार थीं:
सेक्टर-3:
1. *नालंदा हाउस*:
– कप्तान: हर्षित मेनारिया
– उपकप्तान: सौम्य जैन
2. *तक्षशिला हाउस*:
– कप्तान: तनिष्क डांगी
– उपकप्तान: खुश विजयवर्गीय
3. *विक्रमशिला हाउस*:
– कप्तान: अक्ष सोनी
– उपकप्तान: प्रणय मंडावरा
4. *वल्लभी हाउस*:
– कप्तान: चिराग शर्मा
– उपकप्तान: सौम्य जैन
#### प्रताप नगर:
1. *नालंदा हाउस*:
– कप्तान: रूदाक्ष शर्मा
– उपकप्तान: अलिशा गौड़
2. *तक्षशिला हाउस*:
– कप्तान: विदित सिंह चौहान
– उपकप्तान: दिया जैन
3. *विक्रमशिला हाउस*:
– कप्तान: हर्षवर्धन सिंह राणावत
– उपकप्तान: निशिता वैष्णव
4. *वल्लभी हाउस*:
– कप्तान: शुभ जैन
– उपकप्तान: साक्षी कुमावत
निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने मुख्य अतिथि कर्नल धीरेंद्र सिंह और लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली की उपस्थिति में विद्यालय सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने छात्रों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया तथा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से इनका पालन करने की प्रेरणा दी।
Leave a Reply