एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित जेईई मेन फरवरी 2024 के परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। एमडीएस स्कूल के विद्यार्थी अक्षत शुक्ला एवं शाॅनिक जैन ने सर्वाधिक 99.99 परसेन्टाइल हासिल कर पूरे उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अक्षत शुक्ला व शाॅनिक जैन के साथ – साथ एमडीएस स्कूल के कुल 32 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शाॅनिक जैन ने केमेस्ट्री मे 100 परसेन्टाइल प्राप्त की है। इन चयनित विद्यार्थियों में आदित्य चैहान ने 99.97 व फिजिक्स मे 100 परसेन्टाइल एवं सुलक्ष बड़ाला 99.97 परसेन्टाइल सोमिल पितलिया 99.92 परसेन्टाइल प्राप्त की है।
एन्जल सिंघवी 99.77 परसेन्टाइल प्राप्त कर उदयपुर गल्र्स टाॅपर रही।
अन्य चयनित विद्यार्थियों में निश्चय जैन ने 99.85 परसेन्टाइल, लक्ष्य जैन ने 99.83 परसेन्टाइल, धैय जोशी ने 99.79 परसेन्टाइल, रोहन वाया ने 99.79 परसेन्टाइल, ग्रंथ कोठारी ने 99.79 परसेन्टाइल, अर्चित गोयल ने 99.77 परसेन्टाइल, जयंत मालवी ने 99.77 परसेन्टाइल, कृष्ण देव सिंह चुण्डावत ने 99.67 परसेन्टाइल, लक्ष्य धाकड़ ने 99.65 परसेन्टाइल, नासेह अमिन सायरावाला ने 99.65 परसेन्टाइल, यश पंकज चैधरी ने 99.64 परसेन्टाइल, यक्षिका गुप्ता ने 99.64 परसेन्टाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
एमडीएस स्कूल के एकेडमिक हेड रश्मि चंपावत ने बताया कि जेईई मेन फरवरी 2024 के उदयपुर शहर 99.99 परसेन्टाइल के टाॅप 5 में से 5 सभी विद्यार्थी एमडीएस स्कूल के हैं। इन विद्यार्थियों में कुल 32 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जोकि समस्त उदयपुर संभाग में सर्वश्रेष्ठ है। 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक 32 विद्यार्थी ने व 47 विद्यार्थियों ने 98 परसेन्टाइल से अधिक,
90 विद्यार्थियों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक, 114 विद्यार्थियों ने 93 परसेन्टाइल से अधिक, 146 विद्यार्थियों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त कर उदयपुर शहर को गौरवान्वित किया है।
उदयपुर टाॅपर रहने वाले अक्षत शुक्ला व शाॅनिक जैन के अभिभावक ने बताया कि एमडीएस स्कूल के फैकल्टी के अथक प्रयासों के पश्चात अक्षत शुक्ला व शाॅनिक जैन ने यह स्थान हासिल किया है। उन्होने इस सफलता का श्रेय एमडीएस स्कूल की फैकल्टी के साथ साथ एमडीएस स्कूल परिवार को भी दिया। उन्होने यह भी बताया कि एमडीएस स्कूल की टीम उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ है।
इस अवसर पर विशेष अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को एमडीएस स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी व समारोह के मुख्य अतिथी रेडिएंट अकेडमी के अकेडमिक हेड व निदेशको में कमल पटसारिया, नितिन सोहाने, जम्बू जैन व शुभम गालव ने चयनित विद्यार्थियों को जेईई मेन के अगले चरण एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी ने अतः में कहा की एमडीएस स्कूल हर साल जेईई में नए कीर्तीमान स्थापित कर रहा है।
Leave a Reply